केनरा बैंक (Canara Bank) का शेयर आज 3% से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुआ।
बैंक ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं। 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में केनरा बैंक 551.53 करोड़ रुपये के घाटे में रहा, जबकि 2018 की समान अवधि में इसे 4,859.77 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस दौरान केनरा बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 2,987.59 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.16% की बढ़ोतरी के साथ 3,500.15 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का ऑपरेटिंग मुनाफा 1,764.65 करोड़ रुपये के मुकाबले 68.5% की बढ़त के साथ 2,973.46 करोड़ रुपये रहा। साथ ही बैंक के प्रोविजन और आकस्मिक व्यय 9,075.04 करोड़ रुपये की तुलना में 5,523.50 करोड़ रुपये के रह गये, जिससे इसका घाटा कम हुआ है।
एनपीए की बात करें तो केनरा बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 7.48% से घट कर 5.37% रह गया, जबकि सकल एनपीए अनुपात 11.84% की तुलना में 8.83% पर आ गया।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 257.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 259.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 3 बजे तक एक सीमित बढ़त के साथ कारोबार करने के बाद शेयर में तेजी देखने को मिली, जिससे यह 268.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 8.25 रुपये या 3.21% की तेजी के साथ 265.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 19,994.88 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 302.10 रुपये और निचला स्तर 205.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2019)
Add comment