साल दर साल आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के मुनाफे में 32% की बढ़ोतरी हुई।
2018 की समान तिमाही में 637 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 838.7 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 9,055.3 करोड़ रुपये की तुलना में 44% अधिक 12,994.5 करोड़ रुपये रही। हालाँकि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है बीमा (सामान्य और जीवन दोनों) कारोबार में कम लाभप्रदता ने कंपनी के ऋण कारोबार को प्रभावित किया। मगर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बजाज फिनसर्व के मुनाफे और आमदनी को शानदार बताया है।
सहायक कंपनियों में से बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस का मुनाफा 55.6% घट कर 87 करोड़ रुपये रह गया, जिसमें बजाज फिनसर्व की 74% हिस्सेदारी है। बजाज फिनसर्व के एक और संयुक्त उद्यम बजाज अलायंज लाइफ इंश्योरेंस का मुनाफा 34.5% घट कर 112 करोड़ रुपये रहा।
बजाज फिनसर्व का सामान्य बीमा प्रीमियम 23% की बढ़ोतरी के साथ 3,402 करोड़ रुपये और जीवन बीमा प्रीमियम 23% अधिक 3,290 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में बजाज फिनसर्व का शेयर 7,626.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 7,685.00 रुपये पर खुल कर 10 बजे के आस-पास 49.40 रुपये या 0.65% की बढ़ोतरी के साथ 7,676.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2019)
Add comment