
वर्ष दर वर्ष आधार पर डीएलएफ (DLF) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 76% और शुद्ध आमदनी में 81.5% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी ने 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 247.73 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 436.56 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान देश की सबसे प्रमुख रियल एस्टेट की शुद्ध आमदनी 1,377.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 81.5% बढ़ कर 2,500.4 करोड़ रुपये रही। तिमाही के दौरान कंपनी का एबिटा 694 करोड़ रुपये पर रहा।
वहीं वित्त वर्ष 2918-19 में 2,435 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री (2017-18 में 1,000 करोड़ रुपये की रही थी) के साथ डीएलएफ का मुनाफा 1,400 करोड़ रुपये का रहा।
तिमाही में आमदनी और मुनाफे में जोरदार वृद्धि के सहारे आज डीएलएफ के मुनाफे में जोरदार वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसई में डीएलएफ का शेयर 171.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 177.20 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे डीएलएफ के शेयरों में 3.60 रुपये या 2.10% की बढ़ोतरी के साथ 174.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर डीएलएफ की बाजार पूँजी 38,549.13 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 223.40 रुपये और निचला स्तर 141.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2019)
Add comment