प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 106% की बढ़ोतरी हुई है।
कंपनी का मुनाफा 179 करोड़ रुपये से बढ़ कर 467 करोड़ रुपये हो गया। वहीं सिप्ला की शुद्ध आमदनी 3,698 करोड़ रुपये के मुकाबले 19% बढ़ कर 4,404 करोड़ रुपये हो गयी।
साल दर साल आधार पर ही सिप्ला का एबिटा 557 करोड़ रुपये के मुकाबले 75% की बढ़ोतरी के साथ 367 करोड़ रुपये रहा।
विश्व के अलग-अलग हिस्सों में देखें तो उत्तर अमेरिका में सिप्ला की आमदनी 746 करोड़ रुपये के मुकाबले 53% अधिक 1,143 करोड़ रुपये, सीएजीए (दक्षिण अफ्रीका, सब-सहारा और दक्षिण अफ्रीकी में पशु स्वास्थ्य व्यवसाय को छोड़ कर सिप्ला ग्लोबल एक्सेस की आमदनी) 1% की बढ़ोतरी के साथ 823 करोड़ रुपये, दक्षिण अफ्रीकी आमदनी 3% घट कर 513 करोड़ रुपये और यूरोपीय कारोबार 73% अधिक 236 करोड़ रुपये रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सिप्ला को नतीजों को मजबूत और सभी मामलों में अनुमान से बेहतर बताया है।
नतीजों की घोषणा के साथ ही सिप्ला के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सिप्ला का शेयर 558.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हरे निशान में 560.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 571.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 8.95 रुपये या 1.60% की मजबूती के साथ 567.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 45,739.78 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 678.00 रुपये और निचला स्तर 483.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2019)
Add comment