कारोबारी साल 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में मदरसन सूमी (Motherson Sumi) के शुद्ध लाभ में 20.91% गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 518.36 करोड़ रुपये से घट कर 409.96 करोड़ रुपये रह गया। मगर इसी अवधि में मदरसन सूमी की शुद्ध आमदनी 15,407.83 करोड़ रुपये से 11.43% बढ़ोतरी के साथ 17,169.47 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मदरसन सूमी के नतीजों को मिला-जुला बताया है। कंपनी की शुद्ध आमदनी और मुनाफा ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से अधिक रहा, मगर इसका एबिटा मार्जिन अपेक्षाकृत कम रहा।
साल दर साल आधार पर ही मदरसन सूमी का एबिटा 17.2% गिरावट के साथ 1,243 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 326 आधार अंक घट कर 18.1% रह गया।
दूसरी तरफ बीएसई में मदरसन सूमी का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 118.45 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 115.75 रुपये तक निचले स्तर तक गिरा। करीब 3 बजे मदरसन सूमी के शेयरों में 1.95 रुपये या 1.65% की कमजोरी के साथ 116.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 36,756.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 218.28 रुपये और निचला स्तर 113.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मई 2019)
Add comment