2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में साल दर साल आधार पर विद्युत उपयोगिता कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) ने 52% की बढ़ोतरी के साथ 3,053.56 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले 2018 की समान तिमाही में पावर ग्रिड 2,010.31 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस अवधि में कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 7,814.36 करोड़ रुपये से 17.96% की बढ़ोतरी के साथ 9,218.08 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पावर ग्रिड के नतीजों को मिला-जुला बताया है, जिनमें आमदनी और एबिटा अंदाजे के करीब रहे। कंपनी का तिमाही एबिटा 19.40% की बढ़ोतरी के साथ 7,793 करोड़ रुपये रहा।
इसके अलावा पावर ग्रिड की वितरण आमदनी में 16% और दूरसंचार आमदनी में 12% की वृद्धि दर्ज की गयी।
दूसरी तरफ बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 190.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह बढ़त के साथ 194.70 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 9 बजे यह 0.45 रुपये या 0.24% की बढ़ोतरी के साथ 190.75 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 99,714.10 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 30 मई 2019)
Add comment