साल दर साल आधार पर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में सरकारी विद्युत उत्पाद कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शुद्ध लाभ में 19.7% की बढ़त हुई है।
2018 की समान अवधि में 558.7 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 668.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी भी बढ़ी, जो कि 3,621.8 करोड़ रुपये से 7.7% बढ़ कर 3,885 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के वित्तीय परिणामों को जोरदार बताया। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक अन्य आमदनी में 3.6 गुना तक बढ़ोतरी होने से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।
साल दर साल आधार पर ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का तिमाही एबिटा में 16.7% की बढ़त दर्ज की गयी, जबकि एबिटा मार्जिन 22.1% से बढ़ कर 23.9% हो गया। कंपनी के कर्मचारी व्यय में 15.7% और अन्य खर्चों में 27.6% की वृद्धि हुई। कंपनी को तिमाही में 6,929 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
दूसरी तरफ बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 111.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह बढ़त के साथ 116.95 रुपये पर खुला है। 10 बजे के आस-पास यह 1.15 रुपये या 1.03% की बढ़ोतरी के साथ 113.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 27,582.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 124.20 रुपये और निचला स्तर 72.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2019)
Add comment