
प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत शुक्रवार को 2 रुपये प्रति वाले 38,135 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया, जिससे इसकी इश्यूड और चुकता पूँजी 90,51,65,724 रुपये की हो गयी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को ल्युपिन का शेयर 4.90 रुपये या 0.67% की कमजोरी के साथ 729.80 रुपये पर बंद हुआ है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,026.71 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 986.00 रुपये और निचला स्तर 714.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2019)
Add comment