खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, भारत फोर्ज, माइंडट्री और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।
एसबीआई - बैंक 01 जुलाई से रेपो रेट से जुड़ी दर पर होम लोन देना से शुरू करेगा।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने अपनी एमसीएलआर में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
भारत फोर्ज - कंपनी ने जर्मनी की रेफू इलेक्ट्रिॉनिक के साथ संयुक्त उद्यम स्थापित किया।
एमओआईएल - कंपनी को उकवा खदान के लिए पर्यावरण संबंधित मंजूरी मिली।
माइंडट्री - लार्सन ऐंड टुब्रो माइंडट्री के 5.13 करोड़ शेयरों को ऑपन ऑफर के जरिये खरीदेगी।
कोटक महिंद्रा बैंक - आरबीआई ने बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
टीवीएस मोटर - कंपनी बांग्लादेश फुटबॉल टीम की आधिकारिक प्रायोजक बनी।
मारुति सुजुकी - कंपनी के उत्पादन में 18.10% की गिरावट आयी है।
यूएफओ मूवीज - बोर्ड ने वैल्यूबल डिजिटल स्क्रीन और यूएफओ मूवीज इंडिया के बीच विलय की योजना को स्वीकृति दी।
केपीआर मिल - कंपनी की बायबैक समिति ने 19 जून को शेयरों की वापस खरीद के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया। (शेयर मंथन, 10 जून 2019)
Add comment