सरकारी बिजली वितरण कंपनी एनटीपीसी (NTPC) 100 मेगावाट की परियोजना में निवेश करेगा।
एनटीपीसी ने घोषणा की है कि कंपनी को जिला पेडापल्ली, तेलंगाना में 100 मेगावाट की रामागुंडम फ्लोटिंग सौर पीवी परियोजना के फेज -1 में निवेश करने की मंजूरी मिल गयी है।
हालाँकि सकारात्मक खबर के बावजूद एनटीपीसी का शेयर आज दबाव में है। बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 135.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 135.20 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 135.55 रुपये तक चढ़ा और 133.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 1.75 रुपये या 1.29% की कमजोरी के साथ 133.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,32,042.87 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 146.19 रुपये और निचला स्तर 106.71 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 जून 2019)
Add comment