कार्बन और ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड निर्माता कंपनी ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) ने 5,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी है।
पूँजीगत व्यय और अधिग्रहण सहित कंपनी की संसाधन संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ग्रेफाइट की पूँजी जुटाने की योजना है।
ग्रेफाइट भारतीय या विदेशी बाजारों में एक या अधिक किस्तों में यह पूँजी हासिल करेगी। दरअसल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के कारण बेंगलुरु संयंत्र के बंद होने के बाद कंपनी की पश्चिम बंगाल में अपनी दुर्गापुर इकाई की क्षमता को बढ़ाने की योजना है।
ग्रेफाइट के बेंगलुरु संयंत्र की वार्षिक क्षमता 13,000 टन थी और इसने 2017-18 में कंपनी के कारोबार में 17.05% योगदान दिया था। दुर्गापुर इकाई कंपनी के लिए इलेक्ट्रोड का सबसे बड़ा उत्पादक संयंत्र है, जो इसकी कुल 98,000 टन क्षमता में लगभग 59% योगदान देता है।
दूसरी तरफ बीएसई में ग्रेफाइट इंडिया का शेयर शुक्रवार को 3.20 रुपये या 0.77% की मजबूती के साथ 420.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,211.64 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,126.40 रुपये और निचला स्तर 308.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जून 2019)
Add comment