कार्बन और ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड निर्माता कंपनी ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) ने अपने एक संयंत्र को स्थाई तौर पर बंद करने जा रही है।
ग्रेफाइट के निदेशक मंडल ने कर्नाटक के व्हाइटफील्ड में स्थित बेंगलुरु संयंत्र में स्थाई तौर पर संचालन रोकने के प्रस्ताव पर पहले ही मुहर लगा दी है। अब ग्रेफाइट इंडिया को इस संयंत्र को बंद करने के लिए कर्नाटक सरकार की भी मंजूरी मिल गयी है।
हालाँकि कंपनी की तरफ से संयंत्र बंद करने के कारण की जानकारी नहीं दी गयी है।
आज सुबह से ग्रेफाइट का शेयर दबाव में था। 11 बजे के बाद कंपनी के शेयर में थोड़ी मजबूती आयी है। बीएसई में ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 328.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज गिरावट के साथ 323.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 317.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 2.00 रुपये या 0.61% की बढ़ोतरी के साथ 330.55 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,451.30 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,126.40 रुपये और निचला स्तर 295.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)
Add comment