प्रमुख इंजीनियरिंग निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) या एलऐंडटी द्वारा नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करने के बाद आईटी सेवा प्रदाता माइंडट्री (Mindtree) के तीन सह-संस्थापकों ने इस्तीफा दे दिया है।
इनमें के नटराजन, एनएस पार्थसारथी और रोस्टो रावानन शामिल हैं।
हाल ही में माइंडट्री ने एलऐंडटी के तीन सदस्यों के अपने बोर्ड में जगह दी थी, जिनमें एलऐंडटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रमण्यम, पूर्णकालिक निदेशक और एलऐंडटी के रक्षा व्यवसाय के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष जयंत दामोदर पाटिल और एलऐंडटी में पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी राममूर्ति शंकर रमन शामिल हैं।
इससे पहले 16 जुलाई 2019 को सेवानिवृत्त होने जा रहे माइंडट्री के सह-संस्थापक सुब्रतो बागची ने फिर से नियुक्त होने की पेशकश न करते हुए इस्तीफा दे दिया था।
बागची के इस्तीफे के बाद ही के नटराजन, रोस्टो रावानन और एन एस पार्थसारथी के इस्तीफे की अटकलें तेज हो गयी थीं।
लार्सन ऐंड टुब्रो की योजना माइंडट्री में 66% हिस्सेदारी अधिग्रहित करने की है, जिसके लिए इसे सीसीआई (भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग) की मंजूरी मिल गयी है।
उधर बीएसई में माइंडट्री का शेयर 864.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 861.00 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार के दौरान यह 828.05 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब पौने 10 बजे कंपनी के शेयरों में 32.55 रुपये या 3.77% की कमजोरी के साथ 831.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 864.05 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,181.90 रुपये और निचला स्तर 752.60 रुपये रहा है।
इस समय लार्सन ऐंड टु्ब्रो का शेयर 2.80% की कमजोरी के साथ 1,513.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2019)
Add comment