
प्रमुख एयर कंडीशनर (एसी) कंपनी वोल्टास (Voltas) ने एनर्जी इफिशिएंसी सर्विसेज (Energy Efficiency Services) के साथ साझेदारी की है।
यह साझेदारी 5-स्टार रेटेड इन्वर्टर एयर कंडीशनर बनाने और बेचने के लिए की गयी है।
ये सुपर एनर्जी एफिशिएंट एसी किसी भी साधारण एसी की तुलना में तेजी से अधिक ठंडा करने के अलावा 3-स्टार एसी के मुकाबले सस्ती कीमत पर 44% अधिक बिजली बचाते हैं। एनर्जी एफिशिएंट एसी कम आवाज में संचालन, लंबी लाइफ, बिजली बचत और बेहतर क्षमता नियंत्रक तकनीक से लैस होंगे।
एनर्जी इफिशिएंसी की योजना वोल्टास द्वारा निर्मित सुपर एनर्जी एफिशिएंट और पर्यावरण-अनुकूल 50,000 एसी को बीएसईएस राजधानी पावर, बीएसईएस यमुना पावर और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन के उपभोक्ताओं को वितरित करने की योजना है।
उधर एनर्जी इफिशिएंसी के साथ साझेदारी की खबर के बावजूद वोल्टास का शेयर दबाव में है। बीएसई में वोल्टास का शेयर 603.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 620.00 रुपये पर खुला। सकारात्मक शुरुआत के बावजूद शुरू में ही लाल निशान में फिसलने के बाद यह अभी तक के सत्र में हरे निशान में नहीं आ सका है।
करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 6.80 रुपये या 1.13% की गिरावट के साथ 596.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,737.27 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 662.15 रुपये और 471.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2019)
Add comment