साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा स्टील (Tata Steel) के घरेलू उत्पादन में 20.5% और बिक्री में 15.86% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी ने घरेलू स्तर पर पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 33.4 लाख टन के मुकाबले 38.7 लाख टन का उत्पादन किया, जबकि 36.4 लाख टन की तुलना में 43.7 लाख टन की बिक्री की।
हालाँकि यूरोप में व्यापार प्रवाह अनिश्चितता और सुस्त आर्थिक विकास जैसी चुनौतियों के कारण कंपनी का यूरोपीय उत्पादन 28.1 लाख टन के मुकाबले 26.6 लाख टन और बिक्री 24.5 लाख टन से हल्की बढ़त के साथ 22.7 लाख टन रही। वहीं दक्षिण-पूर्व में कंपनी कि बिक्री 6 लाख टन से मामूली बढ़ोतरी के साथ 6.1 लाख टन रही, जबकि उत्पादन 5.2 लाख टन के मुकाबले 5.8 लाख टन हो गया।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 472.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह वृद्धि के साथ 476.80 रुपये पर खुला। हालाँकि हरे निशान में खुलने के बाद यह शुरुआती कारोबार में ही कमजोर स्थिति में पहुँच गया था और अभी तक के कारोबार में 464.25 रुपये तक गिरा है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 5.80 रुपये या 1.23% की कमजोरी के साथ 466.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 53,456.18 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 646.70 रुपये और निचला स्तर 442.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2019)
Add comment