खबरों के अनुसार टाटा मोटर्स (Tata Motors) मॉनसून सत्र में अपने उपभोक्ताओं को मुफ्त कार सर्विस दे रही है।
कंपनी "फ्री मॉनसून चेक-अप प्रोग्राम" लायी है, जो 15 से 25 जुलाई तक चलेगा। इसमें टाटा मोटर्स के उपभोक्ता अपनी टाटा कार को कंपनी के सर्विस सेंटर ले जाकर फ्री में चेक-अप करवा सकते हैं। मुफ्त जाँच के अलावा उपभोक्ताओं को स्पेयर पार्ट्स, रोड साइड असिस्टेंस और इंजन ऑयल टॉप-अप पर 10% की छूट भी मिलेगी।
खबर है कि निजी कार उपभोक्ताओं को ऑयल टॉप-अप पर 10% और फ्लीट कार उपभोक्ताओं को 15% की छूट मिलेगी।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 159.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह वृद्धि के साथ 159.50 रुपये पर खुला। हालाँकि हरे निशान में खुलने के बाद शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
अंत में यह 0.90 रुपये या 0.56% की वृद्धि के साथ 160.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 46,255.33 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 282.00 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2019)
Add comment