प्रमुख दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) ने चीन में संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित करने के लिए शंघाई में स्थित जियांग्सू एसब्राइट फार्मा (Jiangsu Acebright Pharma) के साथ करार किया है।
संयुक्त उद्यम कंपनी चीन में श्वसन संबंधित उत्पाद तैयार करेगी।
करार के मुताबिक संयुक्त उद्यम कंपनी सिप्ला की सहायक कंपनी बन जायेगी। दरअसल सिप्ला की सहायक कंपनी सिप्ला ईयू (Cipla EU) की 3 करोड़ डॉलर के निवेश से तैयार होने वाली संयुक्त उद्यम कंपनी में 80% हिस्सेदारी होगी। बाकी 20% हिस्सा जियांग्सू एसब्राइट का होगा।
सिप्ला चीन में ऑन्कोलॉजी जैसे अन्य चिकित्सीय क्षेत्रों में उत्पादों का एक पोर्टफोलियो बनाने के लिए विभिन्न आयामों पर भी ध्यान देगी।
इस बीच बीएसई में सिप्ला का शेयर 550.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 547.25 रुपये पर खुला। लाल निशान में खुलने के बाद सिप्ला के शेयर में मजबूती आयी है।
करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 3.50 रुपये या 0.64% की बढ़ोतरी के साथ 554.25 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 44,663.04 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 678.00 रुपये और निचला स्तर 483.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2019)
Add comment