वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के मुनाफे में 21% की बढ़त दर्ज की गयी।
बैंक ने 4,601.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 5,568.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्त किया। इस दौरान एचडीएफसी बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 22.9% की बढ़ोतरी के साथ 13,294.3 करोड़ रुपये, कुल आमदनी 22.7% की वृद्धि के साथ 26,367 करोड़ रुपये, शुद्ध आमदनी (शुद्ध ब्याज आमदनी + अन्य आमदनी) 24.8% बढ़ कर 18,264.5 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी (गैर-ब्याज आमदनी) 30.2% की बढ़ोतरी के साथ 4,970.3 करोड़ रुपये रही। साथ ही बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 10 आधार अंकों की बढ़त के साथ 4.3% रहा। मगर जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले इसमें 10 आधार अंकों की ही गिरावट आयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एचडीएफसी बैंक के नतीजों को शानदार और अपने अनुमान के अनुसार बताया है।
एचडीएफसी बैंक के प्रोविजन साल दर साल आधार पर ही 60.4% की बढ़त के साथ 2,613.66 करोड़ रुपये, सकल एनपीए अनुपात 1.33% से बढ़ कर 1.40% और शुद्ध एनपीए अनुपात 0.41% के मुकाबले 0.43% हो गया। इसके अलावा बैंक के पूँजी पर्याप्तता अनुपात में सुधार हुआ है। एचडीएफसी बैंक का पूँजी पर्याप्तता अनुपात 14.6% से बढ़ कर 16.9% हो गया।
एचडीएफसी बैंक की कुल जमा 18.5% वृद्धि के साथ 9.5 लाख करोड़ रुपये और कुल एडवांसेज 17.1% बढ़ कर 8.3 लाख करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 2,375.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 2,353.00 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 66.80 रुपये या 2.81% की कमजोरी के साथ 2,309.15 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 6,30,842.38 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)
Add comment