आरबीएल बैंक (RBL Bank) के शेयर में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में कमजोरी देखने को मिल रही है।
इन चार सत्रों में आरबीएल बैंक का शेयर करीब 20% फिसल चुका है। शुक्रवार को बैंक ने तिमाही नतीजे घोषित किये थे, जिनमें मुनाफे और आमदनी में वृद्धि के बावजूद इसके शेयर में कमजोरी देखने को मिली थी।
बीएसई में आरबीएल बैंक का शेयर 500.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 469.25 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 469.25 रुपये के एक महीने के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब पौने 1 बजे बैंक के शेयरों में 24.85 रुपये या 4.97% की कमजोरी के साथ 475.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 20,335.66 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 716.55 रुपये तक चढ़ा और 438.80 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
शुक्रवार को घोषित किये गये वित्तीय नतीजों में कारोबारी साल 2018-19 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में आरबीएल बैंक के मुनाफे में 41% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बैंक का मुनाफा 190 करोड़ रुपये के मुकाबले 267.1 करोड़ रुपये रहा। वहीं बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 552.7 करोड़ रुपये से 48% बढ़ कर 817.3 करोड़ रुपये और शुद्ध कुल आमदनी 878.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 48% अधिक 1,298.5 करोड़ रुपये रही।
आरबीएल बैंक के एनपीए अनुपात में भी सुधार हुआ है। साल दर साल आधार पर बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.75% से घट कर 0.65% और सकल एनपीए अनुपात 1.40% से घट कर 1.38% रह गया। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)
Add comment