कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) आज अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित करने जा रहा है।
इससे पहले बैंक के शेयर में करीब 2.5% की कमजोरी देखने को मिल रही है। जानकारों ने बैंक का अप्रैल-जून तिमाही मुनाफा साल दर साल आधार पर 45.6% और तिमाही दर तिमाही आधार पर 6% बढ़ोतरी के साथ 1,492 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है।
वहीं कोटक महिंद्रा बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी के साल दर साल आधार पर 22.4% और तिमाही दर तिमाही आधार पर 3.7% बढ़ोतरी के साथ 3,161 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,499.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह लगभग सपाट 1,500.00 रुपये पर खुला, मगर शुरू में तेजी से नीचे की ओर गिरा। अभी तक के कारोबार के दौरान बैंक का शेयर 1,449.05 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 2 बजे कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 37.30 रुपये या 2.49% की गिरावट के साथ 1,462.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,79,261.43 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,555.45 रुपये और 1,002.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)
Add comment