
वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 1,574 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का मुनाफा 23% की बढ़ोतरी के साथ 1,932 करोड़ रुपये रहा।
वहीं इसकी कुल आमदनी 9,904 करोड़ रुपये से 22.5% की वृद्धि के साथ 1,932 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आमदनी 22.8% की वृद्धि के साथ 3,173 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि कोटक महिंद्रा बैंक के प्रोविजन और आकस्मिक व्यय 470 करोड़ रुपये से 33% घट कर 317 करोड़ रुपये, सकल एनपीए अनुपात 9 आधार अंक बढ़ कर 2.02% और शुद्ध एनपीए अनुपात 6 आधार अंक घट कर 0.71% रह गया। वहीं बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.23% की तुलना में 4.44% पर पहुँच गया। इसके अलावा बैंक का पूँजी पर्याप्तता अनुपात 18.5% की तुलना में 18.4% रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बैंक के नतीजों को अपने अनुमान के करीब बताया है, जिनमें संपत्ति गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है, जबकि बैंक की सहायक कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया।
उधर बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1,453.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 1,459.90 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे बैंक का शेयर 29.55 रुपये या 2.03% की बढ़ोतरी के साथ 1,483.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,83,214.05 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,555.45 रुपये और निचला स्तर 1,002.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2019)
Add comment