
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के मुनाफे में 20.5% का इजाफा हुआ है।
2018-19 की समान तिमाही में 1,129 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,361 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 9.7% की बढ़ोतरी के साथ 29,635.95 करोड़ रुपये रही।
साल दर साल आधार पर ही लार्सन ऐंड टुब्रो का एबिटा 20.4% की बढ़ोतरी के साथ 3,318.94 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 99 आधार अंक बढ़ कर 11.2% हो गया।
विभिन्न सेक्टरों पर नजर डालें तो साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून में लार्सन ऐंड टुब्रो की इलेक्ट्रिकल और ऑटोमेशन आमदनी 6% की बढ़त के साथ 1,359 करोड़ रुपये, इन्फ्रा आमदनी 10% घट कर 17,497 करोड़ रुपये, हाइड्रोकार्बन 28% घट कर 3,424 करोड़ रुपये और रक्षा इंजीनियरिंग क्षेत्र से प्राप्त आमदनी 33% अधिक 965 करोड़ रुपये। इसके अलावा कंपनी की आईटी और टेक आमदनी में 15% की बढ़ोतरी हुई, जबकि वित्तीय सेवा आमदनी भी 13% बढ़ी।
जून तिमाही में लार्सन ऐंड टुब्रो को 11% की बढ़ोतरी के साथ 38,700 लाख करोड़ रुपये के ठेके मिले, जिसमें 9,005 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय कार्य शामिल हैं।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म ने लार्सन ऐंड टुब्रो के नतीजों को शानदार बताया है।
दूसरी तरफ बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 1,410.00 रुपये पर खुला है। सुबह 10 बजे यह 9.00 रुपये या 0.64% की कमजोरी के साथ 1,401.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,96,573.09 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,606.70 रुपये और निचला स्तर 1,183.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2019)
Add comment