2019 की अप्रैल-जून तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) या पीएनबी को 1,032.23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसके मुकाबले 2018 की समान तिमाही में बैंक को 986.66 करोड़ रुपये और इसी साल जनवरी-मार्च तिमाही में 4,715.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पीएनबी कुल आमदनी 15,227.83 करोड़ रुपये से 13.03% की बढ़ोतरी के साथ 15,426.93 करोड़ रुपये रही। प्रोविजन में गिरावट और संपत्ति गुणवत्ता में सुधार से बैंक के नतीजों को सहारा मिला।
स्टैंडअलोन नतीजों में पीएनबी 1,018.63 करोड़ रुपये के मुनाफे में रहा, जबकि पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में इसे 940 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक के प्रोविजन और आकस्मिक व्यय 5,758.16 करोड़ रुपये के मुकाबले 64.8% की गिरावट के साथ 2,023.3 करोड़ रुपये के रह गये।
पीएनबी का सकल एनपीए 18.26% से घट कर 16.49% और शुद्ध एनपीए अनुपात 10.58% से सुधर कर 7.17% पर आ गया। हालाँकि तिमाही दर तिमाही आधार बैंक के एनपीए अनुपात बढ़े हैं। 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में पीएनबी का सकल एनपीए अनुपात 15.50% और शुद्ध एनपीए अनुपात 7.17% रहा था। इसका पूँजी पर्याप्तता अनुपात (बेसल-3) भी 10.21% से घट कर 10.07% रह गया।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में पीएनबी का शेयर 1.95 रुपये या 2.95% की बढ़ोतरी के साथ 68.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 31,307.52 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 99.90 रुपये और निचला स्तर 58.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2019)
Add comment