देश में सर्वाधिक दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही में 1,257.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
यह 30 जून 2018 को खत्म तिमाही के दौरान कंपनी को हुए शुद्ध लाभ से 38.29% अधिक है। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का शुद्ध मुनाफा 909.17 करोड़ रुपये रहा था। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी को बिक्री से होने वाली आमदनी में साल-दर-साल 8.84% की कमी आने के बावजूद इसका मुनाफा बढ़ा है। अप्रैल-जून 2019 तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री से आमदनी 8,030.27 करोड़ रुपये रही है। इससे पिछले साल की समान अवधि में इसको बिक्री से 8,809.82 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।
दरअसल 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प के दोपहिया वाहनों की बिक्री में साल-दर-साल के आधार पर कमी आयी है। बीती तिमाही में कंपनी ने 1,842,920 दोपहिया वाहन बेचे हैं, जबकि 30 जून 2018 को खत्म तिमाही के दौरान इसने 2,106,629 दोपहिया वाहन बेचे थे।
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प के नतीजे मिले-जुले रहे, जिनमें आमदनी अंदाजे से कम रही। वहीं पहले किये गये शुल्क भुगतान प्रावधान को बदलने से संबंधित गैर-आवर्ती आइटम के कारण कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज के कारोबार में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 6.01% की गिरावट के साथ 2,259.35 रुपये पर बंद हुआ। आज इसने ऊपर की ओर 2,416.25 रुपये और नीचे की ओर 2,246.10 रुपये का स्तर छुआ। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2019)
Add comment