
तिमाह दर तिमाही आधार पर आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के मुनाफे में 15.3% की गिरावट दर्ज की गयी है।
कंपनी ने 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,132.5 करोड़ रुपये के मुकाबले अप्रैल-जून तिमाही में 959 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 8,892.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.7% गिरावट के साथ 8,653 करोड़ रुपये और डॉलर आमदनी 126.75 करोड़ डॉलर से 1.6% घट कर 124.71 करोड़ डॉलर रह गयी। हालाँकि साल दर साल आधार पर देखें तो कंपनी की आमदनी में 4.6% और मुनाफे में 6.8% की बढ़ोतरी हुई है।
साथ ही टेक महिंद्रा का एबिट तिमाही आधार पर ही 27.4% गिरावट के साथ 992.80 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 392 आधार गिर कर 11.5% रह गया।
डॉलर में देखें तो कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.2% की बढ़ोतरी के साथ 13.87 करोड़ डॉलर और आमदनी 1.9% अधिक 124.71 करोड़ डॉलर रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टेक महिंद्रा के नतीजों को कारोबारी मोर्चे पर अनुमान से कमजोर बताया है। मगर मुनाफा ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से अधिक रहाष इसने टेक महिंद्रा के 926.1 करोड़ रुपये के मुनाफा का अनुमान लगाया था।
उधर बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 640.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 628.50 रुपये पर खुल कर 609.30 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा।
करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयरों में 21.50 रुपये या 3.36% की कमजोरी के साथ 618.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 59,690.46 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2019)
Add comment