साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में सरकारी विद्युत उत्पाद कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के शुद्ध लाभ में 11.76% की बढ़त हुई है।
2018 की समान अवधि में 188.43 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 210.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसी बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,101.06 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग सपाट 2,101.52 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के वित्तीय परिणामों को सुस्त बताया। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी की 2,386.5 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया था। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक 2.5 गुना तक बढ़ कर 25.4 करोड़ रुपये की अन्य आमदनी से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के मुनाफे को सहारा मिला।
साल दर साल आधार पर ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का तिमाही एबिटा 12.1% की बढ़त के साथ 348.1 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 180 आधार अंक सुधर कर 16.6% हो गया।
उधर बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 98.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 97.80 रुपये पर खुल कर 99.70 रुपये ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 11.05 बजे कंपनी के शेयरों में 0.50 रुपये या 0.51% की वृद्धि के साथ 98.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,110.09 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 124.20 रुपये और निचला स्तर 72.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2019)
Add comment