भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की घरेलू जुलाई बिक्री में साल दर साल आधार पर 34% की गिरावट आयी है।
जुलाई 2018 में 50,100 इकाइयों की तुलना में 2019 की समान अवधि में कंपनी ने 32,938 इकाइयाँ बेचीं। इनमें घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 34,817 इकाई से 36% घट कर 22,453 इकाई रही, जबकि यात्री वाहनों की बिक्री 31% गिर कर 10,485 इकाई रह गयी। इसके अलावा टाटा मोटर्स का निर्यात 32% की जोरदार गिरावट के साथ 3,374 इकाई रह गया।
टाटा मोटर्स के अनुसार कंपनी ने सार्क देशों, मध्य पूर्व और अफ्रीका के प्रमुख बाजारों में स्टॉक घटाने पर ध्यान दिया है। कुल उद्योग मात्रा में गिरावट के बीच कंपनी अपने अधिकांश बाजारों में बाजार हिस्सेदारी बनाये रखने और बढ़ाने में कामयाब रही।
वहीं टाटा मोटर्स की चालू वित्त वर्ष में अब तक की अवधि (अप्रैल-जुलाई) में कुल बिक्री देखें तो यह भी 2,14,619 इकाई से 23% गिर कर 1,64,817 इकाई रह गयी।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 129.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 128.90 रुपये पर खुला और सवा 10 बजे के आस-पास 126.80 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला। मगर शेयर ने निचले स्तर से वापसी की।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 2.70 रुपये या 2.08% की मजबूती के साथ 132.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 38,214.06 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 282.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2019)
Add comment