साल दर साल आधार पर एचडीएफसी (HDFC) के अप्रैल-जून मुनाफे में 46% की बढ़ोतरी हुई।
2018 की समान तिमाही में 2,190 करोड़ रुपये के मुकाबले एचडीएफसी ने 2019 की इसी अवधि में 3,203 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। एचडीएफसी का मुनाफा सहायक कंपनी गृह फाइनेंस में हिस्सेदारी की बिक्री से प्राप्त 1,895 करोड़ रुपये से बढ़ा।
इस बीच एचडीएफसी की शुद्ध ब्याज आमदनी 8.3% बढ़ कर 2,776 करोड़ रुपये, ब्याज आमदनी 8,915.38 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.5% अधिक 10,478.20 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 9,951.98 करोड़ रुपये से 30.58% की बढ़त के साथ 11,996.11 करोड़ रुपये रही।
एचडीएफएस की जीवन बीमा आमदनी 7,020 करोड़ रुपये से 19.04% की बढ़ोतरी के साथ 8,357 करोड़ रुपये, सामान्य बीमा आमदनी 2,271 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.12% बढ़ कर 2,432.76 करोड़ रुपये और ऋण 1,532 करोड़ रुपये से 794.06% की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 13,697 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले कंपनी की संपत्ति गुणवत्ता थोड़ी खराब हुई है। एचडीएफसी का सकल एनपीए अनुपात 11 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 1.29% रहा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक निवेश की बिक्री से प्राप्त आमदनी के सहारे एचडीएफसी के नतीजे बेहतर रहे।
दूसरी तरफ बीएसई में एचडीएफसी का शेयर शुक्रवार को 36.55 रुपये या 1.75% की बढ़ोतरी के साथ 2,124.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,66,471.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,357.00 रुपये और निचला स्तर 1,646.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2019)
Add comment