
साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में टाइटन (Titan) के मुनाफे में 6.17% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कारोबारी साल 2018-19 की इसी तिमाही में 349.17 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 370.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया। इसी दौरान टाइटन की शुद्ध आमदनी 4,354.52 करोड़ रुपये से 14.72% की बढ़त के साथ 4,995.54 करोड़ रुपये हुई। वहीं कंपनी का एबिटा साल दर साल आधार पर ही 13.8% की बढ़त के साथ 564 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 10 आधार अंक घट कर 11.4% रह गया।
साल दर साल आधार पर ही अप्रैल-जून तिमाही में टाइटन की आभूषण आमदनी 13.3% की बढ़ोतरी के साथ 4,047 करोड़ रुपये, घड़ी कारोबार 20.4% अधिक 594 करोड़ रुपये और चश्मा व्यापार आमदनी 13.1% अधिक 149 करोड़ रुपये रही।
ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक टाइटन के वित्तीय आँकड़े नरम रहे, जिनमें नतीजे अनुमान से कमजोर रहे।
उधर बीएसई में टाइटन का शेयर 1,036.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,029.70 रुपये पर खुल कर बेहतर नतीजों के सहारे 1,070.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 1.25 रुपये या 0.12% की मामूली बढ़त के साथ 1,038.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 92,156.64 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 1,340.75 रुपये और निचला स्तर 731.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2019)
Add comment