
साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में बहुराष्ट्रीय इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के मुनाफे में 64% की गिरावट दर्ज की गयी है।
2018 की समान तिमाही में 1,934 करोड़ रुपये के मुकाबले टाटा स्टील का मुनाफा गिर कर 702 करोड़ रुपये रह गया। इस बीच टाटा स्टील की शुद्ध आमदनी 35,494.08 करोड़ रुपये से 1.3% की वृद्धि के साथ 35,947.11 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा टाटा स्टील का एबिटा 15.4% की गिरावट के साथ 5,376.90 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 294 आधार अंक घट कर 14.96% रह गया।
टाटा स्टील का तिमाही स्टील उत्पादन 6% और आपूर्ति 8% घटे। कंपनी के मुताबिक भारत में आर्थिक सुस्ती, मौसमी मंदी और नकदी संकट के कारण खपत प्रभावित हुई और स्टील की कीमतें भी घटी। अधिक आयात ने माँग-आपूर्ति असंतुलन को और अधिक बढ़ा दिया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कंपनी के नतीजों को मिला-जुला बताया है, जिनमें आमदनी और मुनाफा दोनों अंदाजे से कम रहे।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 381.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 377.05 रुपये पर खुल कर 365.10 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिर गया है। करीब सवा 10 बजे यह 14.05 रुपये या 3.68% की गिरावट के साथ 367.75 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 42,140.43 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2019)
Add comment