सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के मुनाफे में 39.5% की बढ़त आयी।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 28.1% बढ़ी। कारोबारी वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में 455.7 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 635.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं अरबिंदो फार्मा की शुद्ध आमदनी 4,250.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5,444.6 करोड़ रुपये रही।
शानदार बढ़ोतरी के बावजूद अरबिंदो फार्मा के मुनाफे और आमदनी को प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अनुमान से कम बताया है, जबकि अपेक्षाकृत बेहतर सकल मार्जिन प्रदर्शन से एबिटा मार्जिन अंदाजे से ज्यादा रहा।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट ने बताया है कि अप्रैल-जून तिमाही में अरबिंदो फार्मा की अमेरिकी आमदनी 42.2% 2,688.4 करोड़ रुपये, एबिटा 61.9% की बढ़ोतरी के साथ 1,151.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 441 आधार अंक सुधर कर 21.1% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में अरबिंदो फार्मा का शेयर 555.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 582.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 598.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 38.80 रुपये या 6.99% की बढ़ोतरी के साथ 593.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 34,785.81 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2019)
Add comment