2018 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2019 की समान तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का मुनाफा ढाई गुना रहा।
इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी भी 39% बढ़ी। कंपनी की कुल आमदनी 7,664 करोड़ रुपये से घट कर 10,686 हो गयी, जबकि इसका मुनाफा 169 करोड़ रुपये से बढ़ कर 601 करोड़ रुपये हो गया।
अदाणी एंटरप्राइजेज का एबिटा 484 करोड़ रुपये के मुकाबले 85% बढ़ कर 896 करोड़ रुपये हो गया।
सालाना आधार पर ही अदाणी एंटप्राइजेज की खनन डेवलपमेंट और संचालन की मात्रा 2.15 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) से 11% बढ़ कर 2.39 एमएमटी, एकीकृत कोयला प्रबंधन मात्रा 11.52 एमएमटी से 61% अधिक 18.51 एमएमटी और सौर विनिर्माण मात्रा 81 मेगावाट से 191% की वृद्धि के साथ 236 मेगावाट रही।
उधर बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 125.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 127.00 रुपये पर खुल कर सत्र के दौरान 132.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 5.00 रुपये या 3.98% की बढ़ोतरी के साथ 130.70 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,374.52 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 180.70 रुपये और निचला स्तर 113.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2019)
Add comment