निजी क्षेत्र में देश के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में आज करीब 5% की कमजोरी देखने को मिल रही है।
आज से बैंक का क्यूआईपी (QIP) इश्यू खुला है, जिसका बैंक के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बैंक की योजना क्यूआईपी इश्यू के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की है।
इश्यू में शेयरों के लिए 87.90 रुपये का फ्लोर भाव रखा गया है, जिस पर अधिकतम 5% छूट देने की घोषणा की गयी है।
जेएम फाइनेंशियल, मोतीलाल ओसवाल और सीएलएसए शेयर बिक्री के लिए प्रबंधक हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में यस बैंक का शेयर 89.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 91.00 रुपये पर खुला। मगर शुरुआत से ही शेयर में कमजोरी आयी, जिससे यह 84.90 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
करीब पौने 1 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 4.45 रुपये या 4.99% की कमजोरी के साथ 84.70 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 19,700.27 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2019)
Add comment