सरकारी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) की योजना कच्छ, गुजरात में 5000 मेगावाट क्षमता वाले अल्ट्रा-मेगा सोलर पार्क स्थापित करने की योजना है।
इसके लिए कंपनी 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने कच्छ जिले में दो-तीन स्थानों की पहचान की है और पार्क की प्रति मेगावाट लागत पर 4 करोड़ रुपये व्यय की संभावना है। एनटीपीसी दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर किये बिना अपने सौर ऊर्जा के कुछ हिस्से को बेचने के लिए हाजिर बाजार विकल्पों पर विचार कर रही है।
एनटीपीसी दिवाला प्रक्रिया के जरिये सामने आने वाली अच्छी परियोजनाओं के अधिग्रहण पर भी विचार कर रही है।
दूसरी ओर बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 118.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह वृद्धि के साथ 119.30 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 120.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 11 बजे यह 0.30 रुपये या 0.25% की मजबूती के साथ 119.20 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर एनटीपीसी की बाजार पूँजी 1,17,943.12 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 146.19 रुपये और निचला स्तर 106.71 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)
Add comment