खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एलआईसी हाउसिंग, बायोकॉन, टाटा स्पॉन्ज, एनडीटीवी और वी-मार्ट शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एवरेस्ट कांटो सिलेंडर, जिलेट इंडिया, एडवांस लाइफस्टाइल, बिड़ला कोट्सिन, केननामेटल इंडिया, सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर
एलआईसी हाउसिंग - फिडेलिटी मैनेजमेंट बेचेगी एलआईसी हाउसिंग में हिस्सेदारी।
कॉफी डे एंटरप्राइजेज - आईटीसी की कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबरें गलत।
एनएमडीसी - कंपनी ने लौह अयस्क लम्प, फाइंस की कीमतों में 20 अगस्त से कीमतों में 200 रुपये प्रति टन की कटौती की।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम - कंपनी 5 सालों में 74,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
रेडिंग्टन इंडिया - आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने 20 अगस्त को कंपनी में 2.05% हिस्सेदारी बेची।
जय कॉर्प - कंपनी ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जय रियल्टी वेंचर्स को अपने साथ मिलाने का फैसला किया।
बायोकॉन - कंपनी की मलेशिया इंसुलिन ग्लार्गिन विनिर्माण सुविधा को यूरोपीय संघ जीएमपी से प्रमाण पत्र मिला।
टाटा स्पॉन्ज आयरन - कंपनी को अपना नाम बदल कर टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स करने की मंजूरी मिली।
वी-मार्ट - कंपनी ने नागालैंड, झारखंड और राजस्थान राज्य में तीन नये स्टोर खोले।
एनडीटीवी - एनडीटीवी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो के एफआईआर आरोपों से इनकार किया और इस संबंध में कानूनी सलाह ले रही है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)
Add comment