बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank) के साथ साझेदारी में क्रेडिट कार्ड कारोबार में कदम रखा है।
बैंक ने यह घोषणा अपनी चौथी सालगिरह के अवसर पर की है। बंधन बैंक ने सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के तीन वेरिएंट पेश किये हैं, जिनमें 'वन' (सामूहिक बाजार के लिए), 'प्लस' (समृद्ध सेगमेंट के लिए) और 'एक्सक्लूसिव' (प्रीमियम सेगमेंट के लिए) शामिल हैं।
इन कार्डों के माध्यम से उपभोक्ताओं को दिये जाने वाले लाभों में भोजन, फिल्म टिकट और सुपरमार्केट पर खर्च के लिए आकर्षक इनाम अंक शामिल हैं। साथ ही ईंधन अधिभार छूट, उड़ानों और होटलों पर ऑफर, हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग और एक न्यूनतम वार्षिक व्यय पर शुल्क की छूट की भी सुविधा मिलेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में बंधन बैंक का शेयर 457.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 463.00 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा।
अंत में यह 2.65 रुपये या 0.58% की वृद्धि के साथ 460.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 54,882.84 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 704.30 रुपये और निचला स्तर 369.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2019)
Add comment