
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ साझेदारी की है।
करार के तहत इन्फोसिस अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिल कर दुनिया भर में अपने उपभोक्ताओं को डिजिटल परिवर्तन (Digital Transformation) में तेजी लाने के लिए नये समाधान पेश करेगी।
गौरतलब है कि इस साझेदारी में आयरलैंड की जॉनसन कंट्रोल इंटरनेशनल (Johnson Controls International) या जेसीआई भी शामिल है। तीनों कंपनियाँ मिल कर भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढाँचे (Physical and Digital Infrastructure) के संमिलन में तेजी लाने के लिए स्मार्ट बिल्डिंग और स्पेस सॉल्यूशन प्रदान करेंगी।
माइक्रोसॉफ्ट ने नयी खोजों का प्रदर्शन करने, प्रौद्योगिकियों के कार्यान्वयन और गुणवत्ता प्रदान करने के लिए इन्फोसिस को 'माइक्रोसॉफ्ट 2019 ग्लोबल अलायंस एसआई (सिस्टम इंटीग्रेटर) पार्टनर ऑफ द ईयर' का नाम दिया है।
दूसरी ओर इन्फोसिस का शेयर शुरुआती दबाव के बाद संभलता दिख रहा है। बीएसई में यह 802.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 798.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 796.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब 12.50 बजे यह 4.40 रुपये या 0.55% की वृद्धि के साथ 806.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,46,309.27 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 809.95 रुपये और निचला स्तर 600.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2019)
Add comment