
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) ने मनप्पुरम कॉम्पटेक ऐंड कंसल्टेंट्स (Manappuram Comptech & Consultants) की 99.81% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।
कंपनी के मुताबिक बाकी 0.19% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चल रही है।
बता दें कि मनप्पुरम फाइनेंस के निदेशक मंडल ने मार्च 2019 में मनप्पुरम कॉम्पटेक की पूरी हिस्सेदारी अधिग्रहित करने का निर्णय लिया था। मनप्पुरम फाइनेंस को 98,64,900 रुपये के सौदे में मनप्पुरम कॉम्पटेक के 100 रुपये प्रति वाले 27,000 शेयरों को 265.37 रुपये के अधिमूल्य के साथ 365.37 रुपये प्रति के भाव पर खरीदना था।
बता दें कि मनप्पुरम कॉम्पटेक मनप्पुरम फाइनेंस की समूह कंपनी है। यह एक आईटी और कंसल्टेंसी सेवा प्रदाता कंपनी है।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को मनप्पुरम फाइनेंस का शेयर 3.50 रुपये या 2.86% की गिरावट के साथ 118.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,022.17 करोड़ रुपये है। वहीं कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों की अवधि में 144.90 रुपये तक ऊपर गया, जबकि 66.40 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2019)
Add comment