
साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की अगस्त बिक्री में 20.6% की गिरावट दर्ज की गयी।
हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त 2018 में 6,85,047 इकाइयों की तुलना में 2019 के समान महीने में दोपहिया वाहनों (मोटरसाइकिल और स्कूटर) की 543,406 इकाइयाँ बेचीं। हालाँकि माह दर माह आधार पर कंपनी की बिक्री में करीब 1.5% की बढ़ोतरी हुई। हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई में 5,35,810 दोपहिया वाहन बेचे थे।
अगस्त में हीरो मोटोकॉर्प ने एक नयी सुविधा की भी शुरुआत की। अब कंपनी नयी मोटरसाइकिल और स्कूटर को उपभोक्ताओं के दरवाजे तक पहुँचायेगी। इससे हीरो मोटोकॉर्प ने दोपहिया वाहन उद्योग में ग्राहक सेवा को लेकर एक नया मानदंड स्थापित किया है।
इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने केरल, उत्तरी कर्नाटक और दक्षिण महाराष्ट्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष सुविधाओं की घोषणा की, जिनमें मुफ्त जाँच और वाहनों की मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स पर 30% की छूट शामिल है। यह सुविधाएँ 10 सितंबर 2019 तक प्रभावित क्षेत्रों में कंपनी के डीलरशिप और सर्विस सेंटरों पर उपलब्ध हैं।
उधर बीएसई में शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 23.50 रुपये या 0.92% की मजबूती के साथ 2,571.75 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 51,366.76 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,382.70 रुपये और निचला स्तर 2,228.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2019)
Add comment