सरकारी बिजली वितरण कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने अपनी एक नयी 660 मेगावाट इकाई का शुभारंभ किया है।
एनटीपीसी ने अपनी सहायक कंपनी नबीनगर पावर जनरेटिंग (Nabinagar Power Generating) की नबीनगर सुपर तापीय उर्जा परियोजना (Nabinagar Super Thermal Power Project) (3x660) की पहली इकाई की शुभारंभ किया है, जिसमें आज 5 सितंबर रात बजे से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जायेगा।
दूसरी तरफ एनटीपीसी के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हुई। बीएसई में एनटीपीस का शेयर 119.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 119.70 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 129.55 रुपये के एक महीने के शिखर तक चढ़ा।
अंत में यह 3.90 रुपये या 3.26% की मजबूती के साथ 123.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,22,049.36 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 146.19 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 106.71 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 5 सितंबर 2019)
Add comment