देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने नॉर्वे की पोस्टेन नॉर्गे (नॉर्वे डाक) के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है।
साझेदारी का उद्देश्य पोस्टेन के लिए आधुनिक, बुद्धिमान और स्वचालित समाधान विकसित करना है। टीसीएस नये करार के तहत उत्पाद नवाचार और बेहतर ग्राहक अनुभव के लिए एक डिजिटल स्टैक तैयार करेगी। इस कदम से तेजी से काम करने के तरीकों को अपनाने, आईटी सेवाओं के साथ तालमेल और ऑटोमेशन ड्राइविंग के जरिये पोस्टेन के विकास को गति मिलेगी।
पोस्टेन नॉर्गे, एक नॉर्डिक डाक और रसद समूह, और टीसीएस ने 2013 में अपनी साझेदारी शुरू की थी।
उधर बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,215.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 2,215.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,190.85 रुपये के निचले तक फिसला है।
करीब सवा 10 बजे कंपनी के शेयरों में 16.80 रुपये या 0.76% की गिरावट के साथ 2,199.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,25,524.64 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 2,296.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 1,784.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2019)
Add comment