खबरों के अनुसार अमेरिकी इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस (Warburg Pincus) इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस (IndiaFirst Life Insurance) में अतिरिक्त 20.5% हिस्सेदारी खरीद सकती है।
वारबर्ग पिनकस बीमा कंपनी की यह हिस्सेदारी आंध्र बैंक (Andhra Bank) से खरीदेगी।
गौरतलब है कि वारबर्ग पिनकस के पास इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की पहले से ही 26% हिस्स्सेदारी है। खबर के मुताबिक 20.5% हिस्सेदारी बेचने से आंध्र बैंक को 700 करोड़ रुपये की प्राप्ति हो सकती है।
दूसरी तरफ बीएसई में आंध्र बैंक का शेयर 19.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 19.60 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 19.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 2 बजे बैंक के शेयरों में 0.15 रुपये या 0.78% की मजबूती के साथ 19.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,819.75 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 33.90 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 17.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2019)
Add comment