देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) ने अमेरिकी वाहन निर्माता जनरल मोटर्स (General Motors) के साथ किया करार किया है।
यह करार भविष्य की वाहन इंजीनियरिंग के लिए किया गया है। साझेदारी के तहत टीसीएस वैश्विक बाजारों में भविष्य की वाहन इंजीनियरिंग में जनरल मोटर्स को सहारा देगी। दोनों कंपनियों की ओर से एक साझे बयान में कहा गया है कि नयी साझेदारी दोनों कंपनियों के बीच 16 साल के लंबे संबंध पर बनी है।
करार के अंतर्गत टीसीएस जीएम तकनीकी केंद्र - भारत (जीएमटीसी-आई) में कुछ संपत्ति भी अधिग्रहित करेगी और अगले पाँच वर्षों में इंजीनियरिंग डिजाइन सेवाओं के साथ जनरल मोटर्स के वैश्विक वाहन कार्यक्रमों को सहारा देते हुए जनरल मोटर्स की साझेदार रहेगी।
उधर बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,149.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी के साथ 2,154.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,130.00 रुपये के निचले तक फिसला है।
करीब सवा 10 बजे कंपनी के शेयरों में 18.15 रुपये या 0.84% की गिरावट के साथ 2,131.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,99,633.18 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 2,296.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 1,784.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)
Add comment