कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 1.5 लाख से अधिक इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने 12 विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 5 रुपये प्रति वाले 1,59,993 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
इससे पहले 28 अगस्त को कोटक महिंद्रा बैंक ने 9 विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 5 रुपये प्रति वाले ही 2,37,194 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया था।
उधर बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर मजबूती के साथ बंद हुआ। 1,449.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह बैंक का शेयर लाल निशान में 1.446.00 रुपये पर खुला। मगर शुरुआत से ही शेयर में मजबूती देखी गयी, जिसके बाद दोपहर करीब सवा 1 बजे 1,478.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में बैंक का शेयर 10.70 रुपये या 0.74% की बढ़ोतरी के साथ 1,459.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार पूँजी 2,78,794.60 करोड़ रुपये है। वहीं बैंक के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 1,555.45 रुपये और निचला स्तर 1,002.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)
Add comment