
खबरों के अनुसार एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) अगले 6 महीनों में 1,000 ग्रामीण ऋण मेलों (Grameen Loan Mela) का आयोजन करेगा।
बैंक ने यह निर्णय अपने खुदरा पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए लिया है। इन मेलों का आयोजन 300 से अधिक जिलों में किया जायेगा, जो देश भर के करीब 6,000 गाँवों को कवर करेंगे।
एक पारंपरिक गाँव के मेले की तरह ग्रामीण ऋण मेला आस-पास के 5-6 गाँवों के लोगों के लिए बैंक उत्पादों की पूरी श्रृंखला का उपयोग करने के लिए वन-स्टॉप शॉप होगा। इन मेलों में ग्रामीण उपभोक्ता ट्रैक्टर, ऑटो, दोपहिया और कृषि ऋण ले सकेंगे और चालू या बचत खाते खोल सकेंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1,200.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 1,255.35 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद बैंक का शेयर 1,285.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर है।
करीब पौन 1 बजे बैंक के शेयरों में 72.60 रुपये या 6.05% की बढ़ोतरी के साथ 1,272.70 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,96,264.12 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का निचला स्तर 942.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2019)
Add comment