
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने अदाणी गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Adani Guwahati International Airport) नाम से एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।
अदाणी गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट गुवाहाटी में स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के संचालन और रखरखाव संबंधी गतिविधियों को अंजाम देगी।
सोमवार 23 सितंबर को शुरू की गयी अदाणी गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अधिकृत शेयर पूँजी और चुकता शेयर पूँजी दोनों 1-1 लाख रुपये की हैं।
उधर बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 152.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 151.15 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 145.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में यह 5.40 रुपये या 3.54% की गिरावट के साथ 147.15 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,183.71 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 180.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 113.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)
Add comment