प्रमुख मूल्य वर्धित इंजीनियरिंग उत्पाद और समाधान कंपनी पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) अपनी कोल्ड ड्रॉन वेल्डेड (सीडीडब्ल्यू) ट्यूब उत्पादन क्षमता दोगुने तक बढ़ायेगी।
पेन्नार इंडस्ट्रीज भारत के ऑटोमोटिव और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट सेक्टर्स में सीडीडब्ल्यू ट्यूब्स के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक है। पेन्नार इंडस्ट्रीज अतिरिक्त सीडीडब्ल्यू विनिर्माण क्षमता के लिए हैदराबाद में एक ग्रीनफील्ड प्लांट स्थापित करेगी।
कंपनी अपनी सीडीडब्ल्यू क्षमता को 3000 मिलियन टन प्रति माह तक ले जाने के लिए 65 करोड़ रुपये की पूँजी निवेश करेगी। नया संयंत्र जून 2020 में चालू होने की उम्मीद है।
उधर बीएसई में पेन्नार इंडस्ट्रीज का शेयर 29.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 29.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 28.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में यह 0.15 रुपये या 0.51% की गिरावट के साथ 29.15 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 355.70 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 43.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 23.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2019)
Add comment