घरेलू उपकरण निर्माता बॉश (Bosch) के शेयर में करीब 2.5% की कमजोरी दिख रही है।
दरअसल कंपनी के बोर्ड ने पैकेजिंग मशीनरी कारोबार की बिक्री और हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने पैकेजिंग मशीनरी कारोबार को बेचने के लिए रॉबर्ट बॉश पैकेजिंग टेक्नोलॉजी (Robert Bosch Packaging Technology) के साथ 144.6 करोड़ रुपये मूल्य का सौदा किया है।
गौरतलब है कि रॉबर्ट बॉश पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, रॉबर्ट बॉश पैकेजिंग टेक्नोलॉजी जीएमबीएच (Robert Bosch Packaging Technology GmbH) की सहायक कंपनी है, जबकि रॉबर्ट बॉश पैकेजिंग टेक्नोलॉजी जीएमबीएच, रॉबर्ट बॉश जीएमबीएच (Robert Bosch GmbH) की सहायक इकाई है और रोबर्ट बॉश जीएमबीएच, बॉश की मूल कंपनी है।
दूसरी ओर पैकेजिंग मशीनरी कारोबार को बेचने की घोषणा का बॉश के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई में बॉश का शेयर 14,592.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ सुबह 14,515.00 रुपये पर खुल कर 14,136.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब साढ़े 10 बजे बॉश के शेयरों में 349.85 रुपये या 2.40% की गिरावट के साथ 14,242.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 42,006.32 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 20,576.00 रुपये और निचला स्तर 12,698.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2019)
Add comment