
मैंचेस्टर (यूके) में स्थित वित्तीय फर्म वॉयेजर एलायंस क्रेडिट यूनियन (Voyager Alliance Credit Union) या वीएसीयू ने कोर बैंकिंग के लिए प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टीसीएस (TCS) को चुना है।
वीएसीयू ने अपने डिजिटल परिवर्तन के लिए कोर प्लेटफॉर्म के रूप में कोर बैंकिंग के लिए टीसीएस बीएएनसीएस क्लाउड का चयन किया है। कार्यान्वयन में इसकी सहयोगी इकाई, रिटेल क्रेडिट यूनियन भी शामिल है।
टीसीएस के अनुसार प्लेटफॉर्म का बेहतर प्रदर्शन और ओपन आर्किटेक्चर-आधारित कोर बैंकिंग और डिजिटल चैनल क्रेडिट यूनियनों को तेजी से भुगतान सक्षम बनाने, सदस्यता आधार का विस्तार करने और फ्यूचर-प्रूफ प्रौद्योगिकी में उनके निवेश में मदद करेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में टीसीएस के शेयर ने 2,087.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 2,091.00 रुपये पर शुरुआत की और कारोबार के दौरान 2,106.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
कारोबारी बंदी के समय टीसीएस का शेयर 2.75 रुपये या 0.13% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 2,090.55 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,83,122.69 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,296.00 रुपये और निचला स्तर 1,784.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2019)
Add comment