यस कैपिटल (Yes Capital) ने यस बैंक (Yes Bank) में 1.8% हिस्सेदारी बेच दी है।
यस कैपिटल यस बैंक के प्रमोटर ग्रुप का हिस्सा है। यस बैंक की हिस्सेदारी बेच कर प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल फ्रैंक्लिन टेम्प्लेटन एसेट मैनेजमेंट (Franklin Templeton Asset Management) की विभिन्न योजनाओं द्वारा यस कैपिटल के सब्सक्राइब किये गये डिबेंचरों के पूर्व-भुगतान के लिए किया जायेगा।
इससे प्रमोटर/प्रमोटर ग्रुप की यस बैंक में हिस्सेदारी 13.4% रह गयी है, जो आरबीआई के 15% के विनियामक स्तरों के अंतर्गत है। यस कैपिटल की इससे पहले यस बैंक में 3.26% हिस्सेदारी थी, जो अब 1.46% रह गयी है।
इससे पहले एक अन्य प्रमोटर इकाई मॉर्गन क्रेडिट्स (Morgan Credits) ने यस बैंक में 2.3% हिस्सेदारी बेची थी।
दूसरी तरफ बीएसई में यस बैंक का शेयर 51.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 50.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 48.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम भाव भी है।
अंत में बैंक का शेयर 2.25 रुपये या 4.41% की कमजोरी के साथ 48.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 12,445.62 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 285.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)
Add comment